SRH vs RCB Eliminator 2020 : Virat Kohli eyes win against David Warner & Co.| वनइंडिया हिंदी

2020-11-06 52

Sunrisers Hyderabad endured a terrible run in the starting of the league stages as they were plagued with inconsistency and injury to certain players. However, they bounced back in grand style in the last five games as they registered four wins out of five matches. Sunrisers Hyderabad's performances against the top three teams towards the end of the league stages saw them surge into the playoffs while the likes of Kolkata Knight Riders, Kings XI Punjab and Rajasthan Royals all stumbling at crucial intervals.

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. आबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा. और जो भी टीम जीतेगी. वो दूसरे क्वालीफायर में पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम से भिड़ेगी. जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को खिताब जीतने के लिए लगातार तीन मुकाबले जीतने होते हैं. और ऐसा कारनामा एक बार हैदराबाद की टीम ने किया है. जबकि 2016 में डेविड वॉर्नर की टीम ने एलिमिनेटर मुकाबला खेलकर आईपीएल खिताब अपने नाम किया था. दिलचस्प बात ये है कि उस वक्त फाइनल में हैदराबाद का सामना रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के साथ ही हुआ था.

#IPL2020 #RCBvsSRH #Kohli